आज यहां पर आप एक बहुत ही उम्दा किस्म की रहमत से भरी दुआ यानी कि Humbistari Ki Dua In Hindi के साथ अरबी और इंग्लिश में भी जानेंगे।
हमने यहां पर हमबिस्तरी की दुआ बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में बताया है जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में भी ला पाएंगे।
फिर इसके बाद आपको कहीं पर भी यकीनन हमबिस्तरी की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां दुआ ध्यान से पढ़ कर समझ लें।
Humbistari Ki Dua In Hindi
बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा जन्निबनश् शैताना व जन्निबिश् शैताना मा रज़कतना
Must Know: Aqiqa Ki Dua
Humbistari Ki Dua In Arabic
بِسْمِاللّٰهِ اَللّٰهُمَّ جَنِّبْنَا الشَّيْطَانَ وَجَنِّبِ السَّيْطٰانَ مَادَذَقْتَنَا
Humbistari Ki Dua In English
Bismillahi Allahumma Jannibanash Shaitana Wa Jannibish Shaitana Maa Rajaktanaa
Humbistari Ki Dua Ka Tarjuma
अल्लाह के नाम से ऐ अल्लाह दूर कर हम से शैतान मरदूद को और दूर कर शैतान मरदूद को उस औलाद से जो तू हमें अता करे
हमबिस्तरी से पहले इन बातों पर ध्यान दें
- हमबिस्तर होने से पहले हमेशा बा वजू हो लें तो बेहतर है।
- फिर हमबिस्तरी की दुआ पढ़ कर ही मुबाशरत शुरू करें।
- इसका भी ख्याल रखें कि किब्ला की तरफ़ रुख न हो।
- मुबाशरत खड़े खड़े न करें यह तरीका अदब के खिलाफ़ है।
- इस बात पर भी गौर करें कि कभी भी बैठे बैठे नहीं करें।
- अदब और कायदे से दोनों आपस में हमबिस्तर सही से हों।
- इंजाल यानी मनी निकलने के तुरंत बाद अलग अलग न हों।
- इन बातों पर गौर करें सुन्नत के साथ सही तरीका भी यही है।
- सोहबत के बाद अपने अपने मकाम को तुरंत साफ कर लें।
- इसके बाद तुरंत ही दोनों पेशाब भी करें इसकी फवाएद भी है।
Read Details About: Humbistari Ka Tarika
हमबिस्तरी की दुआ की हदीस
हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास रजियल्लाहु तआला अन्हुं से रिवायत है।
कि रसूले करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया जो शख्स इस दुआ को हमबिस्तरी के वक्त पढ़ेगा।
तो अल्लाह तआला उस पढ़ने वाले को अगर औलाद अता फरमाए तो उस औलाद को शैतान कभी भी नुक्सान नहीं पहुंचा सकता।
हज़रत इमाम अहमद रजा खां रजियल्लाहु तआला अन्हुं फतावा रिजविया में इरशाद फ़रमाते हैं।
अगर कोई शख्स सोहबत यानी हमबिस्तरी के वक्त दुआ न पढ़ें यानी शैतान मरदूद से अल्लाह की पनाह न मांगे तो उस शख्स की शर्मगाह से शैतान लिपट जाता है।
यहां तक कि उस मर्द से जो औलाद पैदा होता है वह नाफरमान बुरी खसलतों वाली बेगैरत और बद्दीन व गुमराह होती है।
शैतान की इस दखलअंदाजी के सबब औलाद में तबाहकारी आ जाती है।
हज़रत सअद बिन अबादा रजियल्लाहु तआला अन्हुं ने फ़रमाया अगर मैं अपनी बीबी के साथ किसी को देख लूं तो उसका काम तमाम कर दूं।
उनकी इस बात को सुनकर लोगों ने ताज्जुब किया अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि।
ऐ लोगो तुम्हें सअद की इस बात पर ताज्जुब आता है हालांकि मैं तो उनसे ज्यादा गैरत वाला हूं और अल्लाह तआला मुझ से भी गैरत वाला है।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी आसानी से हमबिस्तरी की दुआ जान ही गए होंगे और भी इसे जुड़ी ज़रूरी और अच्छी बातें भी समझे होंगे।
हमने यहां पर दुआ के साथ साथ तमाम बातें बहुत ही आसान लफ्ज़ों में बताया था जिसे आप सही से पढ़ कर आसानी से समझ भी जाएं।
अगर इसके बाद भी आपके मन में इस दुआ से रिलेटेड कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ अच्छी इल्म हासिल हुई हो तो आप इस हमबिस्तरी की दुआ को और लोगों तक पहुंचाएं।
1 thought on “Humbistari Ki Dua In Hindi । हमबिस्तरी की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.