हम सब का लब-ए-मुबारक पर दरूद शरीफ का तर्राना हर वक्त होना चाहिए जिसे हम ज़रूरत और शौक़ के मुताबिक़ दरूद शरीफ़ ऐन वक्त पे पढ़ सकें।
हमारे लिए दरूद शरीफ़ का पढ़ना सवाब पाने के साथ साथ मुश्किल हालात से भी बचाता है ऐसे में हम सब को दरूद शरीफ़ ज़रूर मालूम होना चाहिए।
हमने यहां पर आपके लिए Darood Sharif In Hindi में बताया है जिसे आप ध्यान से पढ़ कर आसानी से अपने जेहन में बसा सकते हैं।
Darood Sharif In Hindi
हमने यहां पर ग्यारह से भी ज्यादा दरूद शरीफ़ हिंदी में लिखा है हर मुकर्रर वक्त के लिए अलग अलग कई ख़ास दरूद शरीफ़ हैं।
#1. दरूद ए इब्राहिम
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिंव व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहिमा व अला आलि इब्राहिमा इन नका हमिदुम मजीद
- अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिंव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बा रकता अला इब्राहिमा व अला आलि इब्राहिमा इन नका हमिदुम मजीद
#2. दरूद ए जुम्मा
- सल्लल्लाहु अलन नबीय्यिल उम्मिय्यी व आलिही सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम सलातवं व सलामन अलैका या रसूलल्लाह
#3. दरूद शरीफ़ बराए नेकी
- मौलाया सल्लि व सल्लिम दाइमन अ ब दन अला हबीबिका खैरिल खल्कि कुल्लिहिमी
#4. दरूद ए इस्मे अअज़म
- अल्लाहु रब्बु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि व सल्लमा नहनू इबादू मुहम्मदिन सल्ला अलैहि व सल्लमा
#5. दरूद शरीफ़ बराए सवाब
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिन अदा द मा फी इल्मिल्लाहि सलातन दाइमतम बि दवामि मुल्किल्लाहि
#6. दरूद ए शफाअत
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिंव व अनजिलहुल मकअदल मुकर्रबा इन दका यौमल कियामति
#7. दरूद बाईसे जियारत
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदि निन नबीय्यिल उम्मिय्यी व अला आलिही व सल्लिम
#8. दरूद बराए मगफिरत
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिंव व अला आलिही व सल्लिम
#9. दरूद कुशादगीए रिज्क
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन अब्दिका व रसूलिका व सल्लि अलल मुअमिनीना वल मुअमिनाति वल मुस्लिमीना वल मुस्लिमाती
#10. दरूद हल्लल मुश्किलात
- अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अला सय्यिदिना मुहम्मदिन कद दाकत ही लती अद रिक्नी या रसूलल्लाह
Read Here: Surah Ikhlas In Hindi
#11. दरूद शरीफ़ शाफ़ई
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन कुल्लमा ज क रहुज्जाकिरूना व कुल्लमा गफ लाअन जिकरिहिल गाफिलून
#12. दरूद ए खिजरी
- सल्लल्लाहु अला हबीबिही मुहम्मदिंव व आलिही व बारका वसल्लमा
#13. दरूद ए नूर
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिन नूरिल अनवारि व सिर्रिल असरारि व सय्यिदिल अबरारि
#14. दरूद ए जमाली
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव व अला आलिही बि कदरि हुसनिही व जमालिही
Read Here: Durood E Taj In Hindi
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप कई सारे बेहतर और उम्दा दरूद शरीफ़ पढ़ कर कई सारे अपने जेहन में भी बसा ही लिए होंगे और हर सुब्ह और शाम पढ़ा करेंगे।
हमने यहां पर सभी दरूद शरीफ़ को हिंदी के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा जिसे आप आसानी से पढ़ कर जेहन में बसा सकें।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे ईमेल से कॉन्टेक्ट करके ज़रूर पूछें।
13 thoughts on “Darood Sharif In Hindi । 11+ दरूद शरीफ हिंदी में पढ़िए”
Comments are closed.