Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi । घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

आज आप यहां पर एक बहुत ही उम्दा किस्म की दुआ यानी कि Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi में जानेंगे यहां पर घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के आसान लफ्ज़ों में भी बताई गई है।

जिसे आप पढ़ और समझ कर आसानी से अपने जेहन में भी बसा लेंगे और घर में दाखिल होते वक्त इस दुआ को सही से पढ़ सकेंगे यकीनन इसके बाद कहीं भी घर में दाखिल होने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी तो आप ध्यान से पढ़ें।

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलु क खैरल मौलिजी व खैरल मख्रिजी बिस्मिल्लाही व लज्ना व अलल्लाहि तवक्कलना

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi
Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Arabic

اَللّٰهُمَّ اِنّيِْ اَسْأَلُكَ خَيْرَ الْمَوْلِجِ وَخَيْرِ الْمَخْرَجِ بِسْمِ اللَّهِ ولَجْنَا وَعَلَى اللّٰهِ تَوَكَّلْنا

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Arabic

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In English

Allahumma inni Asa Alukaa Khairal Maulizi Wa Khairal Makhrizi Bismillahi Wa Lazna Wa Alallahi Tawakkalanaa

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह मैं तुझ से सवाल करता हूं अच्छे दाखिल होने और बेहतर निकलने का अल्लाह के नाम से दाखिल हुए और हमने अल्लाह पर भरोसा किया।

Read Here: Ghar Se Nikalne Ki Dua

घर में दाखिल होने का सुन्नत तरीका

  • घर में दाखिल होते वक्त अपना सबसे पहले दाहिना पांव घर में रखना चाहिए।
  • घर में हाज़िर सभी को अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहू कहना चाहीए।
  • खाली घर में दाखिल होते वक्त अस्सलामु अलैना व अला इबादिल् लाहिस् सालेहिन कहना चाहीए।
  • किसी दुसरे के घर में बगैर इजाज़त तलब किए बगैर नहीं एंट्री करनी चाहिए।
  • घर में दाखिल होते वक्त बिस्मिल्लाह शरीफ़ के साथ एक दफा सूरह इख्लास भी ज़रूर पढ़ें।

Must Read: Sone Ki Dua

घर में दाखिल होने का तरीका से जुड़ी खास हदीस

  • सहीह बुखारी व मुस्लिम में अबू सईद खुदरी रजियल्लाहु तआला अन्हुं से मरवी है कि।
  • अबू मुशा अशअरी रदियल्लाहु तआला अन्हुं हमारे पास आए और यह कहा कि।
  • हज़रत उमर रदियल्लाहु तआला अन्हुं ने मुझे बुलाया था मैंने उनके दरवाजे पर जाकर तीन बार सलाम किया जब जवाब नहीं मिला तो मैं वापस चला आया।
  • अब हज़रत उमर रदियल्लाहु तआला अन्हुं फरमाते हैं कि तुम क्यों नहीं आए।
  • मैंने कहा कि मैं आया था और दरवाजे पर तीन बार सलाम किया जब जवाब नहीं मिला तो वापस गया।
  • फिर रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने मुझसे फ़रमाया कि।
  • जब कोई शख्स तीन बार इजाजत मांगे और जवाब न मिले तो वापस जाए।
  • हज़रत उमर यह फरमाते हैं कि गवाह लाओ कि हुज़ूर ने ऐसा फ़रमाया है अबु सईद खुदरी कहते हैं मैंने जाकर गवाही दी।

Refrence

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी घर में दाखिल होते वक्त की दुआ और सही व सुन्नत तरीका को भी पढ़ कर आसानी से समझ गए होंगे हमने यहां पर दुआ के साथ साथ सभी बातों को भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया था जिसे आप आसानी से समझ कर अमल में लाएं।

अगर इसे पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इस दुआ को नीचे की शेयर बटन के ज़रिए ज्यादा से लोगों तक पहुंचाएं जिसे सभी मोमिन इस तरह की दुआ की ख़ूब बरकतें हासिल कर सकें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Namazein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi । घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में”

Comments are closed.