Sunnat Namaz Ki Niyat । सुन्नत नमाज़ की नियत हिंदी और अरबी

आज यहां पर आप Sunnat Namaz Ki Niyat हिंदी और अरबी में जानेंगे हमने यहां पर सुन्नत नमाज़ की नियत हिंदी और अरबी नियत भी हिंदी के साफ़ और आसान लफ़्ज़ों में बताया है।

यहां पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से सभी सुन्नत नमाज़ की नियत कर पाएंगे यकीनन इसके बाद फिर आपको कहीं पर भी सुन्नत नमाज़ की नियत नहीं तलाशनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां ध्यान से पुरा पढ़ें।

Sunnat Namaz Ki Niyat

आप भी शायद इस बात से वाकिफ ही होंगे कि सुन्नत नमाज़ 2 और 4 रकात की नियत से पढ़ी जाती है यहां पर आप दोनों तरह का नियत जानेंगे।

सुन्नत नमाज़ की 2 रकात की नियत हिंदी में

  • नियत की मैने 2 रकात नमाज ( नमाज़ का नाम लें जैसे: फजर) की सुन्नत रसूले पाक की वास्ते अल्लाह तआला के रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।

सुन्नत नमाज़ की 2 रकात की अरबी नियत

  • नवैतुवन उसल्लीय लिल्लाही तआला रकाति सलावतिल (नमाज़ का नाम लें जैसे: फजरी) सुन्नत रसुल्लाहे मुतवाजि़हन इल्लाजिहातिल काअबतिश शरीफते अल्लाहू अकबर।

सुन्नत नमाज़ की 4 रकात की नियत हिंदी में

  • नियत की मैने 4 रकात नमाज़ ( नमाज़ का नाम लें जैसे: जोहर) की सुन्नत रसूले पाक की वास्ते अल्लाह तआला के रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।

सुन्नत नमाज़ की 2 रकात की अरबी नियत

  • नवैतुवन उसल्लीय लिल्लाही तआला आरबा रकाति सलावतिल (नमाज़ का नाम लें जैसे: जोहरी, असरी) सुन्नत रसुलल्लाहे मुतवाजि़हन इल्लाजिहातिल काअबतिश शरीफती अल्लाहू अकबर।

सुन्नत नमाज़ की नियत कैसे करें?

सबसे पहले आप नियत के लफ्ज पुरा सही से पढ़ें और ये भी नियत दिल में होनी चाहिए कि हम रब की रजा के लिए इस नमाज को पढ़ रहे हैं।

Sunnat Namaz Ki Niyat Kaise Kare

नियत करने के बाद अल्लाहू अकबर कहते हुए अपने हाथों को उठाएं, अगर आप औरत हैं तो हांथ को कांधे तक उठा कर फिर नीचे सीने पर ला कर बांध लें।

अगर आप एक पुरुष हैं तो आप अपने हाथों को कान तक उठाएंगे और कान की लौ छू कर नीचे लाकर नाफ के नीचे बांध लें।

नियत इस तरह से बांधेंगे कि नीचे बाईं हथेली रखें उसके उपर दाहिना हांथ रखें तीन उंगली उपर रखें और दो उंगली से उपर नीचे पकड़ लें।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों आप भी अब तक तो समझ गए ही होंगे सुन्नत नमाज़ की नमाज की नियत और नियत का सही तरीका भी हमने यहां पर एक एक बात को ध्यान में रख कर बहुत ही इंटरेस्टिंग और सही तरीक़े से सभी बातों को बताया था जिसे आप आसानी से समझ जाएं और अमल में भी लाएं।

अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह से कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके उत्तर लिए बैठे हैं जिसे आपकी सभी डाउट क्लियर हो जाए साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Namazein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.