आज यहां पर आप एक बहुत ही उम्दा किस्म की दुआ यानि कि Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी जानेंगे।
हमने यहां पर आईना देखने की दुआ बहुत ही साफ़ व आसान लफ्ज़ों में बताया है जिसे आप आसानी से पढ़ कर अपने जेहन में भी समा लेंगे।
फिर इसके बाद आपको और कहीं पर भी आईना देखने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां पर पढ़ कर अपने जेहन में भी बसा लें।
Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi
अल्हम्दु लिल्लाहि अल्लाहुम्मा कमा हस्सन्त खल्कि फहस्सिन खुल्की
Also Read: Safar Ki Dua
Aaina Dekhne Ki Dua In Arabic
اَلْحَمْدُلِلّٰہ اَللّٰھُمَّ کَمَا حَسّنْتَ جَلْقِیْ فَحَسِّنْ جُلْقِیْ
Aaina Dekhne Ki Dua In English
AlhamduLillahi Allahumma Kamaa Hassanat Khalki Fahssin Khulki
Aaina Dekhne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह जिस तरह तू ने मेरी ज़ाहिरी सूरत अच्छी बनाई उसी तरह मेरी आदत व सीरत भी अच्छी बना दे
आईना देखने की दुआ की फजीलत
- इस दुआ को पढ़ने से आप चेहरे पर एक उम्दा किस्म का नूर पाएंगे!
- आईना देखने की दुआ पढ़ने से आपका आत्मविश्वास में काफ़ी इजाफा देखने को मिलेगी।
- इस दुआ पढ़ने से आपकी आदत और सीरत में भी एक अच्छा गुण देखने को मिलेगा।
- इसका तर्जुमा के मुताबिक हम सब रब से सूरत के साथ साथ सीरत के लिए भी दुआ करते हैं।
- इस दुआ को यकीन के साथ पढ़ते रहें आप को यह बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।
- इस दुआ को पढ़ने से जब आप अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे तो आपको सवाब हासिल होगा।
- जब आप आईना देखने की दुआ पढ़ कर खुदा का शुक्र अदा करेंगे तो आप तकब्बूर से बचेंगे।
- क्योंकि हम सभों का रब अल्लाह तबारक व तआला को तकब्बुर करने वाला पसंद नहीं है।
Also Read: Naya Kapda Pahanane Ki Dua
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी आसानी से आईना देखने की दुआ जान गए होंगे और अब सही से आईना देख कर इस दुआ को पढ़ सकेंगे।
हमने यहां पर आईना देखने की दुआ को दुआ तीन मशहूर जबान यानी हिंदी अरबी और इंग्लिश में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का डाउट हो तो आप अपने सवालों को कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर यह लेख आपको फायदेमंद साबित हुई हो यानी इससे इल्म हासिल हुई हो तो आप इसे और लोगों तक शेयर करें जिसे सब सही से आईना देखने की दुआ जान जाएं।
3 thoughts on “Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi । आईना देखने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.